Showing posts with label Jammu kashmir mein hindi. Show all posts
Showing posts with label Jammu kashmir mein hindi. Show all posts

Tuesday, April 14, 2020

Jammu kashmir mein hindi class 10th JKBOSE

Jammu kashmir mei hindi

जम्मू कश्मीर में हिंदी

A hindi lesson by Chander Uday Singh
Teacher Government Higher Secondary School, Sanasar.



 प्रश्न अभ्यास


बोध और विचार



प्रश्न 1.    जम्मू-कश्मीर में बोली जाने वाली भाषाओं के नाम लिखो।

उत्तर 1. जम्मू में डोगरी, कश्मीर में कश्मीरी और लद्दाख में लद्दाखी भाषा बोली जाती हैं


प्रश्न 2. प्राचीन काल में जम्मू कश्मीर में हिंदी का प्रचार किन के द्वारा हुआ ?

उत्तर 2. जम्मू कश्मीर राज्य और हिंदी क्षेत्र के बीच प्राचीन काल से ही सामाजिक आर्थिक तथा सांस्कृतिक संबंध रहे हैं। प्राचीन काल में पर्यटन और संस्कृतिक भाषा के केंद्र रहे कश्मीर में हिंदी का आदान-प्रदान होता रहा है।इस्लाम के आगमन से पूर्व बोले जाने वाली कश्मीरी में वैदिक तथा संस्कृत के तत्सम तथा तद्भव दोनों प्रकार के शब्द पर्याप्त मात्रा में मिलते हैं। पर्यटन और पंजाब तथा उत्तर प्रदेश से  शा के समय में लौटे कश्मीरी लोगों ने हिंदी को कश्मीर में नई दिशा दिलाई



प्रश्न 3. हिंदी भाषा का संबंध संसार के कौन से भाषा परिवार से है  ?

उत्तर 3. जम्मू-कश्मीर में बोले जाने वाली भाषाओं तथा बोलियों का संबंध मुख्य रूप से "भारोपीय परिवार" की एक शाखा से है यह शाखा 'भारतीय आर्य शाखा' नाम से जानी जाती है 


प्रश्न 4. कश्मीर के भक्त कवि हिंदी में क्यों कविता करना चाहते थे ?

उत्तर 4. मध्यकालीन भक्ति आंदोलन ने संपूर्ण भारत को प्रभावित किया थाइस प्रभाव के फल स्वरुप जम्मू कश्मीर के कई कवियों ने भक्ति पर कविताएं मातृभाषा हिंदी में भी रची। इस प्रसंग में कश्मीर की संत कवियत्री रूपा भवानी का नाम लिया जा सकता है कश्मीर के एक और भक्त कवि परमानंद ने अपनी कई कश्मीरी रचनाओं में हिंदी के कुछ अंश जोड़ दिए थे


प्रश्न 5. जम्मू के प्रथम हिंदी कवि का पूरा नाम क्या था ? वह किस नाम से प्रसिद्ध हुए ?

उत्तर 5. 18 वीं सदी में 'लक्ष्मण जी बुलबुल' ने कुछ कविताएं लिखी जिनमें हिंदी तथा कश्मीरी दोनों भाषाओं का योग है इधर जम्मू में यह 'दत्त्तु' नाम से बहुत प्रसिद्ध हुए यह जम्मू के प्रथम हिंदी कवि माने जाते हैं


प्रश्न 6. वीर विलास नामक ग्रंथ के कवि का नाम लिखें

उत्तर 6. 'वीरविलास' ग्रंथ के कवि हैं 'लक्ष्मण जी बुलबुल' जो जम्मू में 'दत्त्तु' के नाम से चर्चित हुए


प्रश्न 7. हिंदी को जम्मू कश्मीर में कब सरकारी संरक्षण मिला  ?

उत्तर 7. महाराजा रणवीर सिंह (सन 1857-1865 ईसवी) के समय जम्मू कश्मीर में हिंदी को सरकारी संरक्षण मिला


प्रश्न 8 . जम्मू कश्मीर की सरकारी भाषा का नाम लिखें

उत्तर 8 जम्मू कश्मीर की सरकारी भाषा उर्दू है  फिर भी स्कूलों के पाठ्यक्रम में हिंदी एक विषय के रूप में पढ़ाई जाती है जो कि हमारी राष्ट्रभाषा है


प्रश्न 9. हिंदी हमारे देश की राष्ट्रभाषा क्यों बन गई ?

उत्तर 9 स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद राज्य में प्रचार-प्रसार तथा विकास द्रुत गति से होने लगा। भारतीय संविधान के अनुसार हिंदी हमारी राष्ट्रीय भाषा है तथा इसे सरकारी संरक्षण प्राप्त है अपनी लोकप्रियता के कारण यह हमारी राष्ट्रभाषा बन गई है


प्रश्न 10. आजकल जम्मू कश्मीर में हिंदी का प्रचार तथा प्रसार किन माध्यमों से हो रहा है ?

उत्तर 10.  आजकल सिनेमा, दूरदर्शन, रेडियो आदि के द्वारा राज्य में हिंदी का प्रचार- प्रसार तेज गति से हो रहा है हिंदी चलचित्र लोग चाव से देखते हैं। शिराजा, योजना, विस्ता, निलजा, हिमानी, जैसी पत्रिकाएं यहां हिंदी लेखन को प्रकाशित कराने में आजकल सक्रिय हैं कश्मीर टाइम्स, जम्मू समाचार, इवनिंग न्यूज़ आदि हिंदी में समाचार पत्र छपते हैं कुल मिलाकर जम्मू-कश्मीर में हिंदी का भविष्य उज्जवल है


⭐you can also watch related videos on my youtube channel https://www.youtube.com/channel/UCEDIpQM03Hd9ZZos4UnlC9Q?view_as=subscriber

note: if there is any error in typing please match the answers with the text in your chapter

Translate