Monday, June 21, 2021

The Person I Like The Most essay for class 7th

 Essay in english

The Person I Like The Most


The personality that I admire the most is none other than Dr. APJ Kalam. The life Dr. APJ Kalam has been an inspiration not only for Indians, but for people from all other countries as well. He was an epitome of many virtues, dedication, self-mastery, and scientific attitude. People are born; people die. But some people after they are gone leave behind them a trail of light that illumines the path for the striving followers. Longfellow has praised such people as him in his poem, 'A Psalm of Life'. He glorifies such great souls in the following words:

" And, departing, leave behind us

Footprints on the sands of time;"

Dr. Kalam also belongs to the class of unforgettable personalities who have left an eternal blaze-trail after their passing away. Dr. Kalam can be termed as a gem of a great leader. His entire life has been an inspiration. Born in a humble family, he worked his way to great success. In order to support his family financially, he solved newspapers at a very tender age. In spite of being so famous and successful, he was exceedingly humble. He dedicated his life to his motherland. His contributions to make India a strong nation are beyond praise. As a scientist, he gave India the power of missiles. Lethal Agni, Prithvi, Akash, and Nag missiles were added to the national arsenal under his able guidance.  

He was a great human being, committed leader, and unparalleled statesman. He wrote many inspirational books; he was a charismatic speaker. His message for the youth of India filled them with new confidence. He appealed to all Indians to adopt the following words: “I can do it. We can do it. India can do it.” His vision was to see India standing among the most advanced nations of the world by 2020. I adore his teachings. I feel if we follow his teachings, we will achieve our national goals much faster.

The Nation honoured him by inaugurating APJ Abdul Kalam Memorial in His Hometown Peikarumbu,  Rameswaram on July 27, 2017. Honrable Prime Minister, Narender Modi took part in the inaugural ceremony; addressing the gathering on the occasion he lauded Dr.Kalam’s contributions to India and appealed to the youth to follow the footsteps of the great Indian scientist and leader.

Saturday, June 19, 2021

Ticket album class 6 hindi sar aur prashn uttar

टिकट अलबम 

पाठ 8, हिंदी कक्षा 6 

पाठ का सार 


टिकट अलबम कहानी सुंदरा राम स्वामी जी द्वारा लिखी गयी एक बाल प्रद कहानी है। 

कहानी में राजप्पा नाम के एक लड़के के बारे में बताया गया है ,जिसे टिकट एलबम बनाने का शौक है। वह टिकट इकट्ठा करने के लिए बहुत मेहनत करता था। स्कूल से घर लौटने पर वह मीलों पैदल चलाकर टिकट लाने जाता था। कभी कभी वह अपने दो टिकट देकर उनका एक टिकट लाता। इस प्रकार उसने एक भारी भरकम टिकट एलबम बना लिया था। जिसके कारण कक्षा में उसकी धाक जम गयी थी। लेकिन कहानी में बदलाव तब आया। जब कक्षा में ही पढने वाले नागराजन के मामा ने सिंगापूर से टिकट एलबम भेज दिया। वह बहुत ही सुन्दर एलबम था ,जिसे कक्षा में सभी लोगों ने पसंद किया। अब नागराजन की धाक जम गयी। इसके कारण राजप्पा को कोई पूछता ही नहीं था। राजप्पा ,नागराजन से चिढ़ने लगा। अब उसका मन,पढाई लिखाई में नहीं लगता था। कक्षा में सभी लोग उसे चिढ़ाने लगे ,जिससे उसका मन विद्यालय भी जाने को नहीं कहता था। 

राजप्पा ,एक दिन नागराजन के घर मिलने गया। घर पर नागराजन नहीं था। नागराजन की बहन ने बताया कि वह शहर गया हुआ है। अकेले कमरे में बैठे होने के कारण दराज में रखे हुए नागराजन के एलबम को राजप्पा ने चुरा लिया और कमीज के नीचे खोस कर घर भागा। शाम तक नागराजन और उसके सभी दोस्तों को खबर हो गयी है कि उसका एलबम चोरी हो गया है। एलबम लाकर राजप्पा ने अपने कमरे की आलमारी के पीछे छिपा दिया। वह बहुत डर गया था। उसे रात भर नींद नहीं आई। दूसरे दिन अप्पू ने बताया कि नागराजन की बहन बता रही है कि तुम्ही उसके कमरे में गए थे और सभी लोग तुम पर शक कर रहे हैं। उसके पिता पुलिस के दफ्तर में काम करते हैं। हो सकता है कि वे पुलिस की शिकायत करें। यह बातें सुनकर राजप्पा बहुत डर गया गया। अब हर आहट उसे पुलिस की लगने लगी।

वह अम्मा के दरवाजा खटखटाने से डरने लगा। वह थक हार कर नागराजन ने एलबम को अंगीठी पर जला दिया। दूसरे दिन जब नागराजन ,उसके घर आया तो वह पश्चाताप से भरा हो के कारण अपना एलबम उसे सौंप दिया। नागराजन बार बार मना करता रहा ,लेकिन राजप्पा नहीं माना और रोते रोते अपना एलबम उसे सौंप दिया। 


टिकट अलबम पाठ 8, हिंदी कक्षा 6 

प्रश्न - अभ्यास 


कहानी से 

प्रश्न  1: अलबम पर किसने और क्यों लिखा? इसका असर क्लास के दूसरे लड़के-लड़कियों पर क्या हुआ?

उत्तर: अलबम के, पहले पृष्ठ पर ‘नागराजन’ के मामा ने मोती जैसे अक्षरों में लिखा भेजा था-

‘ए. एम. नागराजन’

“ इस अलबम को चुराने वाला बेशर्म है। ऊपर लिखें नाम को कभी देखा है? यह अलबम मेरा है। जब तक घास हरी है और कमल लाल, सूरज जब तक पूर्व से उगे और पश्चिम में छिपे, उस अनंत काल तक के लिए यह अलबम मेरा है, रहेगा।”

ऐसा करने से इस अलबम को कोई नहीं चुरा सकेगा। और अगर किसी नें इसे चुराया तो वह जल्द ही पकड़ा जाएगा।

इसका असर क्लास के दूसरे लड़के-लड़कियों पर भी पड़ा। लड़कों ने इसे अपने अलबम में उतार लिया, लड़कियों ने झट कापियों और किताबों में टीप लिया।


प्रश्न 2: नागराजन के अलबम के हिट हो जाने के बाद राजप्पा के मन की क्या दशा हुई ?

उत्तर: नागराजन के अलबम के हिट हो जाने के बाद राजप्पा का मन दुःखी हो गया और नागराजन के प्रसिद्ध होने के कारण उसके मन में जलन की भावना आ गई, क्योंकि इससे पहले राजप्पा के अलबम की धूम थी।

टिकट अलबम पाठ 8, हिंदी कक्षा 6 

प्रश्न 3: अलबम चुराते समय राजप्पा किस मानसिक स्थिति से गुज़र रहा था?

उत्तर: अलबम चुराते समय राजप्पा का मन घबरा रहा था, उसका पूरा शरीर जल रहा था, गला सूख रहा था और चेहरा तमतमाने लगा था, क्योंकि उसे यह पता था कि वह गलत कर रहा है और ऐसा करने से वह पकड़ा जाएगा।


प्रश्न 4: राजप्पा ने नागराजन का टिकट-अलबम अँगीठी में क्यों डाल दिया?

उत्तर : राजप्पा को डर था कि कहीं उसकी चोरी पकड़ी न जाए, कहीं पुलिस उसे पकड़ कर न ले जाए।


प्रश्न 5: लेखक ने राजप्पा के टिकट इकट्ठा करने की तुलना मधुमक्खी से क्यों की?

उत्तर : जिस तरह मधुमक्खी धीरे-धीरे शहद इकट्ठा करती है उसी प्रकार राजप्पा ने भी सुबह से शाम तक सभी दोस्तों के घर के चक्कर काट-काट कर, एक-एक करके सारी टिकटों को एक अलबम में इकट्ठा करके रखा। दोनों के काम में काफी समानता है। इसी कारण लेखक ने राजप्पा के टिकट इकट्ठा करने की तुलना मधुमक्खी से की है।


टिकट अलबम पाठ 8, हिंदी कक्षा 6 

कहानी से आगे 

प्रश्न  1: टिकटों की तरह ही बच्चे और बड़े दूसरी चीज़ें भी जमा करते हैं। सिक्के उनमें से एक हैं। क्या तुम कुछ अन्य चीज़ों के बारे में सोच सकते हो जिन्हें जमा किया जा सकता है? उनके नाम लिखो।

उत्तर : टिकटों की तरह ही बच्चें और बड़े दूसरी चीज़ें भी जमा करते हैं जैसे-


(i) पुराने सिक्के।


(ii) तरह-तरह के शंख या सीपें।


(iii) सोने या चाँदी के कीमती गहनें।


(iv) कुछ विशेष पेड़ों या पौधों की पत्तियाँ।


(v) दूसरे देशों के रूपए के नोट आदि।


प्रश्न  2: टिकट-अलबम का शौक रखने के राजप्पा और नागराजन के तरीके में क्या फ़र्क है? तुम अपने शौक के लिए कौन-सा तरीका अपनाओगे ?

उत्तर : राजप्पा ने टिकट-अलबम में टिकट इकट्ठा करने के लिए काफी परिश्रम किया था। जैसे कि उसने एक देश के टिकट देकर दूसरे देश का टिकट लिया, सुबह से शाम तक दौड़-धूप करने के बाद टिकट इकट्ठा किया था।


परन्तु नागराजन का टिकट-अलबम उसके मामा ने उसके लिए बना-बनाया भिजवा दिया था; अतः नागराजन को इसके लिए किसी प्रकार की कोई मेहनत नहीं करनी पड़ी।



टिकट अलबम पाठ 8, हिंदी कक्षा 6 

प्रश्न  3: इकट्ठा किए हुए टिकटों का अलग-अलग तरह से वर्गीकरण किया जा सकता है। जैसे, देश के आधार पर। ऐसे और आधार सोचकर लिखो।

उत्तर : अगर वर्गीकरण के आधार पर ध्यान दें तो निम्नलिखित आधार पर टिकट का वर्गीकरण किया जा सकता है-


(i) देश के आधार पर


(ii) रंगों के आधार पर


(iii) छोटे तथा बड़े आकार के आधार पर


(iv) मूल्य के आधार पर।


प्रश्न  4: कई लोग चीज़ें इकट्ठा कर ‘गिनीज़ बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड’ में अपना नाम दर्ज करवाते हैं। इसके पीछे उनकी क्या प्रेरणा होती होगी? सोचो और अपने दोस्तों से इस पर बातचीत करो।

उत्तर : इसके पीछे उनकी यही प्रेरणा होती है कि उन्हें प्रसिद्धि मिले, पूरा संसार उन्हें जानें।

Environmental Pollution essay

Environmental Pollution

Essay in 150 Words


Our environment is made of living things and things not alive. The life of these species includes livestock and other microorganisms; the environment’s unlived components are food, water, dirt, sunshine, etc. Any time a relatively long toxin is introduced to our environment, it contributes to environmental contamination. Air, water, soil, noise, light and nuclear pollution are some of the main types of pollution.


The air pollution is caused by emissions from factories, building chimneys, cars and oils. These constituents are interconnected. When nature’s process continues, the toxicity of one product is also passed on to the other components. There are different aspects in which chemical waste tends to circulate. With an explanation below we should appreciate that. When it rains, the impurities in air in the water-bodies and soil slowly disappear. When cultivated in the fields, these harmful toxicants are absorbed by their roots through contaminated soil and water. The marine biodiversity is increasingly depleting, including both flora and fauna. Soil quality and crop quality are worsening.


As a result of the environmental pollution that the world needs to cope with, global warming, which had become a significant problem, in Antarctica, the melting icebergs culminated in rising sea levels. The hazards caused by rising carbon pollution can contribute to natural disturbance, including regular earthquakes, cyclones, etc. The Hiroshima-Nagasaki and Chernobyl incidents in Russia have caused humanity to irreparable harm. In response to these disasters, the different countries in the world are taking every possible action.


Translate