Tuesday, October 6, 2020

saakhi, class 10th

कक्षा-10 

साखी





A hindi  lesson by-Chander Uday Singh 


साखी अर्थ सहित

 कबीर दास का जीवन परिचय

संत कबीर दास प्राचीन भारत के सबसे प्रसिद्ध कवियों की सूची में सबसे प्रथम स्थान पर आते हैं। उनका जन्म  वाराणसी में हुआ। हालाँकि इस बात की पुष्टि नही की जा सकी, परन्तु ऐसा माना जाता है कि उनका जन्म सन् 1400 के आसपास हुआ। उनके माता-पिता के बारे में भी यह प्रमाणित नहीं है कि उन्होनें कबीरदास को जन्म दिया या केवल उनका पालन-पोषण किया। कबीर ने खुद को अपनी कई रचनाओं में जुलाहा कहा है। उन्होने कभी विधिवत शिक्षा नहीं प्राप्त की, किंतु ज्ञानी और संतों के साथ रहकर कबीर ने दीक्षा और ज्ञान प्राप्त किया। वह धार्मिक कर्मकांडों से परे थे। उनका मानना था कि परमात्मा एक है, इसलिए वह हर धर्म की आलोचना और प्रशंसा करते थे। उन्होने कई कविताएं गाईं, जो आज के सामाजिक परिदृश्य में भी उतनी ही सटीक हैं, जितनी कि उस समय।उन्होने अपने अतिंम क्षण मगहर में व्यतीत किए और वहीं अपने प्राण त्यागे। कबीर दास की रचनाएँ  कबीर ग्रंथावली में संग्रहीत है। कबीर की कई रचनाएं गुरुग्रंथ साहिब में भी पढ़ी जा सकती हैं।



साखी अर्थ सहित

ऐसी बाँणी बोलिए मन का आपा खोई।

अपना तन सीतल करै औरन कैं सुख होई।।

कबीर की साखी भावार्थ : प्रस्तुत पाठ कबीर की साखी की इन पंक्तियों में कबीर ने वाणी को अत्यधिक महत्त्वपूर्ण बताया है। महाकवि संत कबीर जी ने अपने दोहे में कहा है कि हमें ऐसी मधुर वाणी बोलनी चाहिए, जिससे हमें शीतलता का अनुभव हो और साथ ही सुनने वालों का मन भी प्रसन्न हो उठे। मधुर वाणी से समाज में प्रेम की भावना का संचार होता है। जबकि कटु वचनों से हम एक-दूसरे के विरोधी बन जाते हैं। इसलिए हमेशा मीठा और उचित ही बोलना चाहिए, जो दूसरों को तो प्रसन्न करता ही है और आपको भी सुख की अनुभूति कराता है।


कस्तूरी कुण्डली बसै मृग ढ़ूँढ़ै बन माहि।

ऐसे घटी घटी राम हैं दुनिया देखै नाँहि॥

कबीर की साखी भावार्थ : जिस प्रकार हिरण की नाभि में कस्तूरी रहती है, परन्तु हिरण इस बात से अनजान उसकी खुशबू के कारण उसे पूरे जंगल में इधर-उधर ढूंढ़ता रहता है। ठीक इसी प्रकार ईश्वर को प्राप्त करने के लिए हम उन्हें मंदिर-मस्जिद, पूजा-पाठ में ढूंढ़ते हैं। जबकि ईश्वर तो स्वयं कण-कण में बसे हुए हैं, उन्हें कहीं ढूंढ़ने की ज़रूरत नहीं। बस ज़रूरत है, तो खुद को पहचानने की।


कस्तूरी :- कस्तूरी एक तरह का पदार्थ होता है, जो नर-हिरण की नाभि में पाया जाता है। इसमें एक प्रकार की विशेष खुशबू होती है। (इसे इंग्लिश में  musk Deer बोलते हैं)। इसका इस्तेमाल परफ्यूम तथा मेडिसिन (दवाइयाँ) बनाने में होता है। यह बहुत ही महंगा होता है।




जब मैं था तब हरि नहीं अब हरि हैं मैं नाँहि।

सब अँधियारा मिटी गया दीपक देख्या माँहि॥

कबीर की साखी भावार्थ :प्रस्तुत पाठ कबीर की साखी की इन पंक्तियों में कबीर जी कह रहे हैं कि जब तक मनुष्य में अहंकार (मैं) रहता है, तब तक वह ईश्वर की भक्ति में लीन नहीं हो सकता और एक बार जो मनुष्य ईश्वर-भक्ति में पूर्ण रुप से लीन हो जाता है, उस मनुष्य के अंदर कोई अहंकार शेष नहीं रहता। वह खुद को नगण्य समझता है। जिस प्रकार दीपक के जलते ही पूरा अंधकार मिट जाता है और चारों तरफ प्रकाश फ़ैल जाता है, ठीक उसी प्रकार, भक्ति के मार्ग पर चलने से ही मनुष्य के अंदर व्याप्त अहंकार मिट जाता है।


सुखिया सब संसार है खाए अरु सोवै।

दुखिया दास कबीर है जागे अरु रोवै।।

कबीर की साखी भावार्थ : प्रस्तुत पाठ कबीर की साखी की इन पंक्तियों में कबीर ने समाज के ऊपर व्यंग्य किया है। वह कहते हैं कि सारा संसार किसी झांसे में जी रहा है। लोग खाते हैं और सोते हैं, उन्हें किसी बात की चिंता नहीं है। वह सिर्फ़ खाने एवं सोने से ही ख़ुश हो जाते हैं। जबकि सच्ची ख़ुशी तो तब प्राप्त होती है, जब आप प्रभु की आराधना में लीन हो जाते हो। परन्तु भक्ति का मार्ग इतना आसान नहीं है, इसी वजह से संत कबीर को जागना एवं रोना पड़ता है।


 

 

बिरह भुवंगम तन बसै मन्त्र न लागै कोई।

राम बियोगी ना जिवै जिवै तो बौरा होई।।

कबीर की साखी भावार्थ : जिस प्रकार अपने प्रेमी से बिछड़े हुए व्यक्ति की पीड़ा किसी मंत्र या दवा से ठीक नहीं हो सकती, ठीक उसी प्रकार, अपने प्रभु से बिछडा हुआ कोई भक्त जी नहीं सकता। उसमें प्रभु-भक्ति के अलावा कुछ शेष बचता ही नहीं। अपने प्रभु से बिछड़ अगर वो जीवित रह भी जाते हैं, तो अपने प्रभु की याद में वो पागल हो जाते हैं।


निंदक नेड़ा राखिये, आँगणि कुटी बँधाइ।

बिन साबण पाँणीं बिना, निरमल करै सुभाइ॥

कबीर की साखी भावार्थ : प्रस्तुत पाठ कबीर की साखी की इन पंक्तियों में संत कबीर दास जी के अनुसार जो व्यक्ति हमारी निंदा करते हैं, उनसे कभी दूर नहीं भागना चाहिए, बल्कि हमें हमेशा उनके समीप रहना चाहिए। जैसे हम किसी गाय को अपने आँगन में खूँटे से बांधकर रखते हैं, ठीक उसी प्रकार ही हमें निंदा करने वाले व्यक्ति को अपने पास रखने का कोई प्रबंध कर लेना चाहिए। जिससे हम रोज उनसे अपनी बुराईयों के बारे में जान सकें और अपनी गलतियाँ दोबारा दोहराने से बच सकें। इस प्रकार हम बिना साबुन और पानी के ही खुद को निर्मल बना सकते हैं।


पोथी पढ़ि पढ़ि जग मुवा, पंडित भया न कोइ।

एकै अषिर पीव का, पढ़ै सु पंडित होइ॥

कबीर की साखी भावार्थ : प्रस्तुत पाठ कबीर की साखी की इन पंक्तियों में कबीर के अनुसार सिर्फ़ मोटी-मोटी किताबों को पढ़कर किताबी ज्ञान प्राप्त कर लेने से भी कोई पंडित नहीं बन सकता। जबकि ईश्वर-भक्ति का एक अक्षर पढ़ कर भी लोग पंडित बन जाते हैं। अर्थात किताबी ज्ञान के साथ-साथ व्यवहारिक ज्ञान भी होना आवश्यक है, नहीं तो कोई व्यक्ति ज्ञानी नहीं बन सकता।


हम घर जाल्या आपणाँ, लिया मुराड़ा हाथि।

अब घर जालौं तास का, जे चलै हमारे साथि॥

कबीर की साखी भावार्थ : सच्चा ज्ञान प्राप्त करने के लिए, हमें अपनी मोह-माया का त्याग करना होगा। तभी हम सच्चे ज्ञान की प्राप्ति कर सकते हैं। कबीर के अनुसार, उन्होंने खुद ही अपने मोह-माया रूपी घर को ज्ञान रूपी मशाल से जलाया है। अगर कोई उनके साथ भक्ति की राह पर चलना चाहता है, तो कबीर अपनी इस मशाल से उसका घर भी रौशन करेंगे अर्थात अपने ज्ञान से उसे मोह-माया के बंधन से मुक्त करेंगे।



💢💢💢💢💢💢💢💢💢💢💢💢💢💢💢💢💢💢💢💢💢💢💢💢



🌟feel free to drop any question, i will try to answer all your queries

note: if there is any error in typing please match the answers with the text in your book and don't forget to like and comment. you can also watch this video on  my youtube channel just click the link and subscribe  

🌟https://www.youtube.com/channel/UCEDIpQM03Hd9ZZos4UnlC9Q?view_as=subscriber


Modals(Grammar)

Grammar for high and higher classes

An English lesson by :- 


Chander Uday Singh


Topic: Modal verbs

The modal verbs include can, must, may, might, will, would, should. They are used with other verbs to express ability, obligation, possibility, and so on. Below is a list showing the most useful modals and their most common meanings:

ModalMeaningExample
canto express abilitycan speak a little Russian.
canto request permissionCan I open the window?
mayto express possibilitymay be home late.
mayto request permissionMay I sit down, please?
mustto express obligationmust go now.
mustto express strong beliefShe must be over 90 years old.
shouldto give adviceYou should stop smoking.
wouldto request or offerWould you like a cup of tea?
wouldin if-sentencesIf I were you, I would say sorry.

Modal verbs are unlike other verbs. They do not change their form (spelling) and they have no infinitive or participle (past/present). The modals must and can need substitute verbs to express obligation or ability in the different tenses. Here are some examples:

Past simpleSorry I'm late. I had to finish my math test.
Present perfectShe's had to return to Korea at short notice.
FutureYou'll have to work hard if you want to pass the exams.
InfinitiveI don't want to have to go.

Past simpleI couldn't/wasn't able to walk until I was 3 years old.
Present perfectI haven't been able to solve this problem. Can you help?
FutureI'm not sure if I will be able to come to your party.
InfinitiveI would love to be able to play the piano.

Modals are auxiliary verbs. They do not need an additional auxiliary in negatives or questions. 

For example: 

Must I come? 

(Do I must come?), 

or: 

He shouldn't smoke 

(He doesn't should smoke).


Q1.I didn’t feel very well yesterday. I ..... eat anything.
cannot
couldn’t
mustn’t



Q2.You ..... look at me when I am talking to you.
could
should
would



Q3.I was using my pencil a minute ago. It ..... be here somewhere!
can
could
must
would



Q4.You really ..... be late again.
must not
don’t have to be



Q5.If you don’t start working harder, you ..... repeat the course next year.
have to
must
will have to



Q6.His parents spoil him. He’s always ..... to do whatever he wants.
been able
been allowed



Q7.Phone her now. She ..... home by now.
has to be
must be
would be



Q8.You ..... forget your sun cream. It’s going to be very hot!
don’t have to
mustn’t
needn’t



Q9...... be able to help you, but I’m not sure yet.
might
would



Q10.Entrance to the museum was free. We ..... pay to get in.
needn’t
didn’t need to



Q11.Already as a child Mozart ..... play the piano beautifully.
could
should
would



Q12.Which sign are you more likely to see at an airport: Bags ..... not be left unattended.
can
must
may



Q13.I really ..... try to get fit.
may
must
would



Q14...... take a photograph of you?
Am I allowed to
May I



Q15.Students ..... borrow up to 6 books at any time.
are allowed to
could



Q16.Whose is this bag? - I don’t know, but it ..... belong to Yuta.
could
may
should
would



Q17...... I go to the bathroom, please?
May
Must
Would



Q18.His excuse ..... be true, but I don’t believe.
can
may



Q19.It’s very important to ..... speak more than one language.
can
be able to



Q20.I don’t like ..... get up early on a Sunday.
being able to
being allowed to
having to



Q21...... you speak French? - Only a few words, but my Russian is pretty good.
Can
Could



Q22...... you help me move this table? (Both answers are possible. Choose the more polite request.)
Can
Could



Q23...... talk already before I was two years old.
could
should
would



Q24...... help you, but I don’t want to.
can
could
would




Q25...... you open the window, please.
Can
May


💢💢💢💢💢💢💢💢💢💢💢💢💢💢💢💢💢💢💢💢💢💢💢💢


the answers will be displayed tomorow


💢💢💢💢💢💢💢💢💢💢💢💢💢💢💢💢💢💢💢💢💢💢💢💢

🌟feel free to drop any question, i will try to answer all your queries


note: if there is any error in typing please match the answers with the text in your book and don't forget to like and comment. you can also watch this video on  my youtube channel just click the link and subscribe  


🌟http://www.youtube.com/channel/UCEDIpQM03Hd9ZZos4UnlC9Q?view_as=subscriber

Monday, September 28, 2020

The Gumbie Cat

 The Gumbie Cat

Class 7th : English (Tulip Series) : Poem (7)


An English lesson by :- 

Chander Uday Singh


The Gumbie Cat By T. S. Eliot

Summary

The Old Gumbie Cat is the main character in this chapter. Her actual name is Jennyanydots. She is an industrious cat, but by the day you will never know it.

A Gumbie Cat sits and sleeps all day long and never gives any hint of what they are doing during the night.

Jennyanydots is very busy at night, taking care of the mice. At first, she starts showing them crafts to keep them engaged and stop them from bad behaviour. Such hobbies include tatting, crocheting, and music. She doesn’t give any hint of the work of this previous night during the day, as she finds the sunny spots in the house and lounges around.


The next night, Jennyanydots prepares more nourishing meals for the mice, because she is sure that the noise they create is to blame for their present food. She is really busy getting them brown mouse cake




💢💢💢💢💢💢💢💢💢💢💢💢💢💢💢💢💢💢💢💢💢💢💢💢



🌟feel free to drop any question, i will try to answer all your queries

note: if there is any error in typing please match the answers with the text in your book and don't forget to like and comment. you can also watch this video on  my youtube channel just click the link and subscribe  

🌟https://www.youtube.com/channel/UCEDIpQM03Hd9ZZos4UnlC9Q?view_as=subscriber

Translate