Monday, April 13, 2020

Footprints without feet Textual questions with their answers (class 10th jkboard)

Class 10th 

PART: PROSE




LESSON 1.

Footprints without Feet

Textual  questions with their answers


1. How would you assess Griffin as Scientist?
Answer: Griffin was a brilliant scientist that was evident from his drug of invisibility. After repeated experiments, he had discovered how to make human body invisible. This was a big achievement. However, he misused his discovery to hurt others. He seemed to enjoy the feeling of power which he got out of his invisibility. The power to hurt anybody without getting noticed can give sadistic pleasure to somebody. A true scientist makes discovery for the larger benefit of the society but Griffin misused it for personal gains. Thus, though he can be termed as a brilliant Scientist, he was not a noble one.
2. The two boys in London were surprised and fascinated. Why?
Answer: The two boys saw muddy imprints of a pair of bare feet without man. As they gazed, a fresh footprint appeared again. Further, footprints followed, one after another and soon became fainter and fainter and at last disappeared completely. All this surprised and fascinated the boys.
3. What did Griffin do inside the shop (London store)?
Answer: Griffin had chosen mid-winter of the year to wander about London without clothes. The air was bitterly cold and it was not easy for him to wander naked about the streets of London. He entered a big London store for warmth and food. There he got the pleasure of clothing and feeding without expenses. He broke open  boxes and wrappers and fitted  himself with warm clothes,shoes,an overcoat and a hat. This way he made himself fully dressed and visible person. In the kitchen of restaurant, he got the pleasure of feeding with cold meat and coffee and followed up the meal with some sweets and wine. Finally, he laid down on a pile of quilts for rest.
4. How did Griffin escape from the London store?
Answer: Griffin didn’t wake up before the assistants of store arrived next morning. When he saw two of them approaching, he ran in fear. They chased him, but could not catch him as he quickly took off his clothes and became invisible, finally escaped from the store.
5. What did Griffin do inside the shop of a theatrical company?
Answer: Griffin found a suitable shop of the theatrical company to get not only clothes, but also to hide the empty space above his shoulders. There he wrapped bandages round his forehead, wore dark glasses, false nose, big whiskers and a large hat. To escape from shop, he attacked the shopkeeper from behind and robbed him off all the money.
6 Why was the arrival of the stranger in a village inn an unusual event? Write your answer by giving two reasons.
Answer: Griffin booked two rooms at a local inn of village Iping where his arrival was thought to be in any case an unusual event. He came there at the time of mid winter when nobody comes there. Secondly, his appearance was uncommon which surprised everyone there.
7. How did the scientist look when he came to the inn?
Answer: The scientist looked very strange in appearance when he came to the inn. He puzzled everyone with his uncommon look. He had bandages round his forehead and was wearing dark glasses. He had a false nose, big bushy side-whiskers and a large hat. He had worn all these things to hide his empty space above his shoulders as to become visible.
8. What made Mrs Hall to think Griffin as ‘an eccentric scientist’?
Answer: Griffin came to an inn at the time of winter which was an unusual event. Besides bearing an uncommon appearance, his arrival surprised everyone. Mrs hall wanted to be friendly with him but he didn’t respond in a cold manner. He had no desire to talk, and told her that his reason for coming Iping was to get solitude. He didn’t want to be disturbed in his work. All this made her to think that Griffin was an eccentric scientist.
9. What was the curious episode that took place in the clergyman’s study?
Answer:   Early in the morning Clergyman and his wife were awakened by noises in the study. They heard the chink of money being taken from the clergyman’s desk who tried to catch the thief with a poker in his hand. He flung open the door but found the room empty. He and his wife looked under the desk and behind the curtains, and even up the chimney and could not find sign of anybody. Yet they were shocked to find the housekeeping money missing. It was a curious episode, and the clergyman kept saying the words “extraordinary affair” for the rest of the day.
10. Why were Landlord and his wife surprised to see the scientist’s door wide open? What were the extraordinary things that happened in the room of inn?
Answer: The landlord and his wife had woken early in the morning, and were surprised to see the scientist’s door wide open. It was a rare sight for them because usually it was shut and locked. However, he was furious if anyone entered his room. Therefore both of them were surprised on seeing the door open.
Many extraordinary things happened inside the room when landlord and his wife entered into. They saw the clothes and bandages that he always wore were lying about the room. Suddenly, Mrs hall heard a sniff close to her ear. A moment later the hat on the bedpost leapt up and dashed into her face. Then, the bedroom chair became alive. Springing into air it charged straight at her legs. As she and her husband turned away in terror, the chair pushed them away out of the room, and then appeared to slam and lock the door after them.
11. Mrs Hall almost fell down the stairs in hysterics. Pick out an example of humour from what follows this incident.
Answer: The chair inside the room pushed Mrs Hall and her husband out of the room and then appeared to slam and lock the door after them. She fell down the stairs in hysterics and thought that the room was haunted by spirits. She moaned that her mother used to sit on that chair which rose against her and pushed her out of the room. This example of humour makes the readers to have pearls of laughter.
12. The scientist was furious. What did he do in anger? Why were the people in the bar horrified?
Answer: The scientist was a quick-tempered person. Mrs Hall demanded him how he had entered the locked room. On hearing this, he lost his temper and became furious. In state of furry, he threw off bandages, whiskers, glasses, and even nose and became half-invisible. The people present in the bar were horrified because they found themselves staring at a headless man.
13. What happened to the constable?
Answer: The policeman tried to catch the scientist who threw off his clothes one after another and became invisible. The constable found struggling with the man he could not see at all. Some people present at scene, tried to help the constable, but found themselves hit by the blows. In the end, the policeman was knocked unconscious as he made a last attempt to catch the invisible scientist.  
14. How will you prove that the scientist was a man of ‘irritable temper’?
Answer: The scientist was surely a man of irritable temper that describes his character in the text. When Mrs. Hall wanted to be friendly with him he showed no desire to talk and told her that his reason for coming Iping was to get solitude. At another occasion, Mrs. Hall demanded him his entry into the locked room. He lost his temper and became furious, there by created horror in the bar.  


Saturday, April 11, 2020

bihari ke dohey class 10th JKBOARD question and answers

Question and answers 

निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए: 


प्रश्न 1. छाया भी कब छाया ढूँढ़ने लगती है?
उत्तर. जेठ के माह की दोपहर में हर ओर भयंकर गर्मी होती है। सूरज की तपती किरणें हर तरफ फैली रहती हैं, जिससे धरती मानो जलने लगती है। ऐसे में छाया कहीं भी दिखाई नहीं देती है, ऐसा लगता है, मानो वो भी इस प्रचंड धूप से बचने के लिए कहीं छाया में छिप गयी है। 
प्रश्न 2. बिहारी की नायिका यह क्यों कहती है ‘कहिहै सबु तेरौ हियौ, मेरे हिय की बात’ – स्पष्ट कीजिए।
उत्तर. बिहारी की नायिका अपने प्रियतम के वियोग में तड़प रही है, जिसकी वजह से उसकी आँखों से आँसू बह रहे हैं और उसके हाथ कांप रहे हैं। वो कागज़ पर अक्षर भी लिख नहीं पा रही है और किसी अन्य के हाथों अपने पिया को संदेश भिजवाने में उसे शर्म आती है। नायिका अपने मन में सोचती है कि हमारा प्रेम सच्चा और निश्छल है। मेरे प्रियतम के मन में भी मेरे लिए इतना ही प्रेम है, इसलिए मुझे उनसे कुछ कहने की ज़रूरत नहीं है। वे तो मेरे हृदय के भावों को बिना कहे ही, अपने हृदय से समझ जाएंगे। 
प्रश्न 3. सच्चे मन में राम बसते हैं−दोहे के संदर्भानुसार स्पष्ट कीजिए।
उत्तर. बिहारी के दोहे में वे कहते हैं कि माला जपने, तिलक लगाने और मुख से हर पल राम नाम रटने से किसी को ईश्वर की प्राप्ति नहीं हो सकती है। ईश्वर को पाना है, तो खुद को धार्मिक आडंबरों, छल-कपट, क्रोध-वासना जैसे अवगुणों से दूर करो और अपना मन पवित्र व सच्चा बनाओ। जब तुम्हारा मन पवित्र होगा, तो उसमें ईश्वर खुद-ब-खुद आकर बस जाएंगे। फिर तुम्हें माला जपने, राम-राम रटने और तिलक लगाने की ज़रूरत नहीं रह जाएगी।
प्रश्न 4. गोपियाँ श्रीकृष्ण की बाँसुरी क्यों छिपा लेती हैं?
उत्तर. गोपियाँ श्रीकृष्ण के पास आकर उनसे बात करना चाहती हैं और उनके मुख की दिव्य आभा को अपने मन में समेट कर रख लेना चाहती हैं। मगर, श्रीकृष्ण को अपनी बाँसुरी सभी से ज्यादा प्रिय है और वो हर पल उसे बजाने में व्यस्त और मस्त रहते हैं। इसलिए गोपियाँ श्रीकृष्ण की बाँसुरी को छिपा लेती हैं। वो सोचती हैं कि जब कान्हा के पास मुरली ही नहीं रहेगी, तो फिर वो हमसे ज़रूर बात करेंगे। इस तरह गोपियाँ कान्हा की बाँसुरी छिपा लेती हैं।
प्रश्न 5. बिहारी कवि ने सभी की उपस्थिति में भी कैसे बात की जा सकती है, इसका वर्णन किस प्रकार किया है? अपने शब्दों में लिखिए।
उत्तर. कवि बिहारी जी ने बताया है कि प्रेम को शब्दों में व्यक्त करने की ज़रूरत नहीं है। सभी लोगों की स्थिति में भी संकेतों यानी इशारों की मदद से बात की जा सकती है। बिहारी जी ने अपने दोहे में बताया है कि कैसे प्रेमी इशारा करके प्रेमिका से मिलने के लिए कहता है, प्रेमिका कुछ कहे बिना इशारे से ही उसे मिलने के लिए मना कर देती है। उसके मना करने की अदा पर प्रेमी मुग्ध हो जाता है, जिससे प्रेमिका खीज जाती है। फिर दोनों की नजरें मिल जाती हैं, जिससे प्रेमी ख़ुश हो जाता है और प्रेमिका शरमा जाती है। 

(ख) निम्नलिखित पंक्तियों का भाव स्पष्ट कीजिए –

1. मनौ नीलमनी-सैल पर आतपु पर्यौ प्रभात।
उत्तर. बिहारी के दोहे से ली गई इस पंक्ति में कवि ने श्रीकृष्ण की तुलना नीलमणि पर्वत से करते हुए कहा है कि श्रीकृष्ण के नील शरीर पर शोभित पीताम्बर ऐसा लग रहा है, मानो नीलमणि पर्वत पर सवेरे का सूरज का उजाला चमक रहा हो।
2. जगतु तपोबन सौ कियौ दीरघ-दाघ निदाघ।
उत्तर. बिहारी के दोहे पाठ की इस पंक्ति में कवि कहते हैं कि ग्रीष्म ऋतु की भयानक तपिश से सारा जंगल तपोवन की भांति पवित्र हो गया है। अब सभी एक-दूसरे के साथ हिल-मिलकर रहे हैं और यहां हिंसा का कोई निशान नहीं है। शेर-हिरण, साँप-मोर जैसे परम शत्रु भी गर्मी की वजह से एक-दूसरे पर आक्रमण नहीं कर रहे हैं, मानो वो सभी मिलकर कोई तप कर रहे हों। इस पंक्ति में कवि ने हमें यह सीख दी है कि मुसीबत के समय में हम सभी को अपने आपसी वैर भूल जाने चाहिए और मिल-जुलकर रहना चाहिए।
3. जपमाला, छापैं, तिलक सरै न एकौ कामु।
  मन-काँचै नाचै बृथा, साँचै राँचै रामु।।
उत्तर. इस दोहे में बिहारी जी कह रहे हैं कि केवल माला जपने, तिलक लगाने और छाप पहनने जैसे बाहरी पाखंडों से कोई काम पूरा नहीं होता है और ईश्वर की प्राप्ति नहीं होती है। ईश्वर को पाने के लिये हमें सच्ची भक्ति की आवश्यकता होती है और सच्ची भक्ति तो श्रद्धा, सच्ची लगन और मन की सच्चाई व पवित्रता से मिलती है। सच्चे मन में ही ईश्वर रहते हैं, इसलिए उन्हें पाने के लिए हमें धार्मिक आडंबर करने के बजाय मन को निर्मल बनाने पर देना चाहिए। 
दूसरे शब्दों में, कवि यहाँ हमें धार्मिक ढोंग-पाखंडों से दूर रहने और सच्चे मन से प्रभु को भक्ति करने की शिक्षा दे रहे हैं।



⭐you can also watch related videos on my youtube channel https://www.youtube.com/channel/UCEDIpQM03Hd9ZZos4UnlC9Q?view_as=subscriber

note: if there is any error in typing please match the answers with the text in your book and don't forget to like and comment.

bihari ke dohey class 10th JKBOARD

विषय हिंदी 
Prepared by: Chander Uday Singh
प्रत्येक विद्यार्थी दोहे का भावार्थ लिखने में सक्षम हो 


बिहारी
दोहे

बिहारी के दोहे का अर्थ सहित- 
Bihari Ke Dohe in Hindi Explanation


सोहत ओढ़ैं पीतु पटु स्याम, सलौनैं गात।
मनौ नीलमनि सैल पर आतपु परयौ प्रभात॥
बिहारी के दोहे भावार्थ: बिहारी के दोहे की उपर्युक्त पंक्तियों में कवि बिहारी जी ने श्री कृष्ण के रूप-सौंदर्य का वर्णन किया है। उन्होंने लिखा है कि श्री कृष्ण के साँवले शरीर पर पीले रंग के वस्त्र ऐसे लग रहे हैं, मानो नीलमणि पर्वत पर सुबह-सुबह सूर्य की किरणें पड़ रही हों।


कहलाने एकत बसत अहि मयूर, मृग बाघ।
जगतु तपोवन सौ कियौ दीरघ दाघ निदाघ।।
बिहारी के दोहे भावार्थ: बिहारी के दोहे की प्रस्तुत पंक्तियों में बिहारी जी ने ग्रीष्म ऋतु की भयंकर गर्मी का वर्णन किया है। वे यहाँ कहते हैं कि जंगल में पड़ रही भयंकर गर्मी के कारण एक-दूसरे की जान के प्यासे जंगली जानवर जैसे बाघ, सांप, मोर, हिरन आदि आपसी शत्रुता भूलकर तपस्वियों की तरह शांति से एकसाथ रह रहे हैं।

बतरस लालच लाल की मुरली धरी लुकाइ।
सौंह करैं भौंहनु हँसै, दैन कहैं नटि जाइ॥
बिहारी के दोहे भावार्थ : बिहारी के दोहे की उपर्युक्त पंक्तियों में गोपियाँ एक दूसरे से बातचीत करते हुए कह रहीं हैं कि हे सखी! हमने श्री कृष्ण से बात करने के लालच में उनकी मुरली छुपा ली है, ताकि उनका पूरा ध्यान हम पर रहे और हम उनसे प्रेम भरी बातें कर के सुख प्राप्त कर सकें। श्री कृष्ण तरह-तरह की कसमें देकर उनसे मुरली के बारे में पूछते हैं, लेकिन वे नहीं बताती। फिर जब श्री कृष्ण को यकीन हो जाता है कि गोपियों को मुरली के बारे में नहीं पता है, तब वे अपनी भौहें टेडी कर के हँसने लग जाती हैं। इस कारण, श्री कृष्ण को फिर से गोपियों पर संदेह हो जाता है।

कहत, नटत, रीझत, खिझत, मिलत, खिलत, लजियात।
भरे भौन मैं करत हैं नैननु हीं सब बात॥
बिहारी के दोहे भावार्थ : बिहारी के दोहे की प्रस्तुत पंक्तियों में कवि ने दो प्रेमियों के बीच इशारे से हो रही बातचीत का वर्णन किया है। कवि कह रहे हैं कि तमाम लोगों की भीड़ बीच में भी दो प्रेमी एक-दूसरे से आँखों ही आँखों के इशारों से इस तरह बात करते हैं कि दूसरे लोगों को पता भी नहीं चलता। इशारे-इशारे में ही प्रेमी अपनी प्रेमिका से कुछ पूछता है और प्रेमिका उसका उत्तर ना में दे देती है। जिससे प्रेमी रूठ जाता है और उसे मनाने के लिए प्रेमिका आँखों ही आँखों में इशारे करती हैं। जब दोनों की आँखें मिलती हैं, तो दोनों ही शर्मा जाते हैं।

बैठि रही अति सघन बन, पैठि सदन तन माँह।
देखि दुपहरी जेठ की छाँहौं चाहति छाँह॥
बिहारी के दोहे भावार्थ : बिहारी के दोहे की प्रस्तुत पंक्तियों में कवि बिहारी जी ने जून के महीने में पड़ने वाली गर्मी का वर्णन किया है। कवि इन पंक्तियों में गर्मी की प्रचंडता का वर्णन करते हुए कहते हैं कि गर्मी इतनी भयंकर है कि छाया भी इस गर्मी से बचने के लिए छांव खोज रही है। वह इस गर्मी से बचने के लिए या तो घने जंगलों में कहीं छुप गई है या फिर किसी घर के अंदर चली गई है।

प्रगट भए द्विजराज कुल, सुबस बसे ब्रज आइ।
मेरे हरौ कलेस सब, केसव केसवराइ॥
बिहारी के दोहे भावार्थ : बिहारी के दोहे की प्रस्तुत पंक्तियों में कवि श्री कृष्ण से कहते हैं कि आप ने स्वयं ही चन्द्रवंश में जन्म लिया और ब्रज आकर बस गए। जहाँ उन्हें सब केशव कह कर बुलाते थे। बिहारी जी के पिता का नाम केशवराय था। इसीलिए कवि श्री कृष्ण को पिता समान मानते हुए, उनसे अपने सभी दुःख हरने की विनती करते हैं।

जपमाला, छापैं, तिलक सरै न एकौ कामु।
मन काँचै नाचै बृथा, साँचै राँचै रामु॥
बिहारी के दोहे भावार्थ : बिहारी के दोहे की प्रस्तुत पंक्तियों में कवि ने धार्मिक आडंबरों के स्थान पर सच्चे मन से ईश्वर की भक्ति करने पर ज़ोर दिया है। उनके अनुसार अगर आपका मन स्थिर नहीं है, तो हाथ में माला लेकर, माथे पर तिलक लगाकर एवं भगवान का नाम लिखे वस्त्र पहनकर बार-बार राम-राम चिल्लाने से कोई फायदा नहीं होगा। कवि के अनुसार मन तो कांच की तरह ही कोमल होता है, जो इधर-उधर की बातों में भटकता रहता है। अगर हम अपने मन को स्थिर करके ईश्वर की आराधना करें, तब ही हम सच्चे भक्त कहलाने के लायक हैं। 

Translate