Tuesday, May 19, 2020

KASHMIR KA LOK NATAK " BAAND PAATHER" PART2

कश्मीर का लोक नाटक- 'बांड पात्थर' 


Bhand Pather On verge of death


प्रश्न अभ्यास

प्रश्न() कुल कितने 'बांड पाSत्थर' की परंपरा आज तक चल रही है?

उत्तर'बांड पाSत्थरो' के नाम उनकी विषय वस्तुओं पर रखे गए हैं। आज तक आठ 'पाSत्थरो' की परंपरा जीवित है-

1. वातल (मेहतर का) पाSत्थर

2. बुहुर्य (पंसारी का )पाSत्थर

3. राजु (राजा) का पाSत्थर

4. दरजु (दरद जाति की स्त्री का) पाSत्थर

5. गवाSसन्य (गोसाईं साधु का) पाSत्थर

6. बकरवाल (बकर वाल का ) पाSत्थर

7. अंगरेज (अंग्रेज का ) पाSत्थर

8. शिकारगाह (शिकारी तथा वन्य पशुओं का) पाSत्थर

 

प्रश्न ( ) गवाSसन्य पाSथर की विषय-वस्तु लिखिए।

उत्तर- गवाSसन्य पाSथर में अमरनाथ के एक युवक साधु यात्री पर मोहित होने वाली एक ग्वालिन गुपाली की कथा पेश की जाती है। साधु उसे टाल देने की इच्छा से उसके सामने कड़ी शर्तें रखता है , जैसे संसार का त्याग , शरीर पर भस्म मलना , जेवरओं का मोह छोड़ना आदि। वह सब मान जाती है तो साधु धर्म संकट में पड़ जाता है। अंत में वह उसे लल्लेश्वरी के वाख गाकर मन को शांत करने का उपदेश देता है और अंतर्ध्यान हो जाता है। अन्य साधु गुपाली से पूछते हैं कि तूने हमारे गोसाई को कहां देखा है? हमें उसका कोई अवशेष दो, कोई चिन्ह बताओ, दुखी गुपाली यह सुनकर और दुखी होती है और वह  वाख पढ़ती हुई स्वयं में लीन हो जाती है।

 प्रश्न (छ). अंग्रेज पाSथर की विषय-वस्तु लिखिए।

 उत्तर- अंग्रेज पाSथर में एक अंग्रेज एक गांव में आकर रोब झाड़ता फिरता है। वह नंबरदार और चौकीदार को पेश होने की आज्ञा सुनाता है। दोनों सरकारी नौकर भीगी- बिल्ली बनकर अफसर की "डैम फैट लैट" वाली गालियां सुनते हैं। वह बेसिर पैर की अंग्रेजी और उर्दू ही बोलता है, यद्यपि कश्मीरी समझता है। दूसरे ग्रामीण लोग अंग्रेज की अटपटी बोली और विदेशी आदतों की नकल उतार कर उसका मजाक उड़ाते हैं। कुर्सी के बदले हांडी पेश करते हैं, जो उसके बैठते ही टूट जाती है। सबसे ज्यादा काम बेगार का आदी व्यक्ति करता है जबकि दूसरे लोग काम से जी चुराते हैं।

 

प्रश्न (ज.)  'बांड पाSत्थर' खेलने वाली टोलियां किन अवसरों पर नाटक खेल कर गुजारा करती हैं?

 उत्तर- बांडों का मुख्य पेशा पाSत्थर खेलना होता है। इसके अलावा सामाजिक धार्मिक या व्यक्तिगत उत्सवों जैसे शादी व्याह, शिवरात्रि, यज्ञोपवित  या फिर किसी पीर फकीर के उर्स पर बांड गा बजाकर, नाच कर या स्वांग रचा कर लोगों का मनोरंजन करते हैं। शरद ऋतु में जब धान कटता है तो गांव के दूसरे पेशेवरों जैसे नाई, बढ़ाई, राजमिस्त्री आदि की तरह बांड भी गृहस्तों से धन-धान्य बटोरते हैं।

 प्रश्न () बांडों पर किस राजा ने कर माफ किया था?

उत्तर  - राजा महाराजाओं के शासनकाल में दूसरे पेशेवरों की तरह बांडों पर भी कर लगता था। जम्मू कश्मीर के महाराजा प्रताप सिंह ने पहली बार घोड़ा-कर, मवेशी-कर, सड़क-कर आदि माफ कर दिए बांडों को अनिवार्य बेगार से छूट दी गईउन्हें सरकारी अन्न भंडार से राशन दिया जाने लगा, जिसके बदले गांव-गांव जाकर लोगों का मनोरंजन करना उनके लिए अनिवार्य कर दिया गया। इस तरह हम कह सकते हैं कि जम्मू कश्मीर के महाराजा प्रताप सिंह ने बांडों पर कर माफ किया था।



🌟feel free to drop any question, i will try to answer all your queries


note: if there is any error in typing please match the answers with the text in your book and don't forget to like and comment.
you can also watch this video on  my youtube channel just click the link and subscribe  

Saturday, May 16, 2020

KASHMIR KA LOK NATAK " BAAND PAATHER"

कश्मीर का लोक नाटकबांड पाsत्थर”

A hindi  lesson by- Chander Uday Singh

 

प्रश्न अभ्यास

 

प्रश्न ()- ‘बांड पात्थरकिसे कहते हैं?

उत्तर-  कश्मीरी लोक नाटकों की एक श्रंखला है, जो बांड-पाsथर कहलाती है। बांड पाsथर किसी एक नाटक का नाम नहीं बल्कि एक खास ढंग के लोक नाटक बांड-पाsत्थर कहलाते हैं। यह नाटक बांडों  की टोलियां खेलती हैं। यह टोलियां कश्मीर के गांव में कभी-कभी शहरों में भी घूमती रहती हैं। और खुली जगहों, चौराहों, विद्यालयों के आंगनों या कस्बों शहरों के भवनों, हालों में अपने नाटकों से लोगों का मनोरंजन करती हैं।

 

प्रश्न ()- लोक नाटक कौन रचता है ?

उत्तर- लोक गीत या लोक कहानी की तरह लोक नाटक भी आम लोगों के द्वारा रचा जाता है। आम लोग ही इसे खेल कर प्रस्तुत करते हैं कई बार खेलने से लोक नाटक खेलने वाले नट अभ्यस्त हो जाते हैं और नाटक खेलने का व्यवसाय अपनाते हैं।

प्रश्न ()- लोक नाटकों में क्या बताया या पेश किया जाता है ?

उत्तर- ज्यादातर लोक नाटक ऐसे हैं जिनकी विषय वस्तु पहले से ही प्रचलित होती है। प्राया इन नाटकों में समाज के शोषक-वर्ग के लोगों की हरकतों की नकल उतारी जाती है। सामाजिक दोषों और बुराइयों पर व्यंग किया जाता है। लोक नाटक लिखे नहीं जाते अपितु पात्र ही लोक नाटक की वेशभूषा, मंच-सज्जा, विषय वस्तु खुद ही तय करते हैं।

प्रश्न () बांड’ तथा पाsत्थर’ इन दो कश्मीरी शब्दों के अर्थ बताइए।

 

उत्तर. संस्कृत का भांड’ शब्द बदलकर कश्मीरी में बांड’ हो गया है। भांड’ हास्य नाटक के चरित्र को कहते थे,  हिंदी में संस्कृत का यह शब्द उसी प्रकार प्रयुक्त होता है इसी प्रकार कश्मीरी के बांड’ का अर्थ भी हंसाने वाला व्यक्ति या हंसी वाले नाटक का नट या अभिनेता होता है।

 संस्कृत का पात्र’ शब्द बदलकर कश्मीरी में पाsत्थर’ हो गया है। पात्र’ अभिनेता को कहते हैं परंतु पाsत्थर’ का अर्थ है स्वांग या नाटक इस प्रकार बांड-पाsथर का अर्थ है बांड’ चरित्रों के द्वारा रचा हुआ हास्य नाटक। इस शब्द की व्याख्या से स्पष्ट है कि कश्मीर की यह लोक नाटक परंपरा संस्कृत से सीधी जुड़ी हुई है।



🌟feel free to drop any question, i will try to answer all your queries


note: if there is any error in typing please match the answers with the text in your book and don't forget to like and comment.
you can also watch this video on  my youtube channel just click the link and subscribe  

Translate