गवर्नमेंट हायर सेकेंडरी स्कूल सनासर, बटोत रामबन
दूसरी इकाई परीक्षा
प्रश्न पत्र
कक्षा - 6
अधिकतम अंक 10
प्रश्न 1.
निम्नलिखित
प्रश्नों के उत्तर लिखें
क. केशव और श्यामा के मन में अंडों को देखकर तरह-तरह के सवाल क्यों उठते थे?
ख.
अंडों के बारे में दोनों आपस ही में सवाल-जवाब करके अपने दिल को तसल्ली क्यों दे दिया करते थे?
ग. अंडों के टूट जाने के बाद माँ के यह पूछने पर कि-‘तुम लोगों ने अंडों को छुआ होगा।’ के जवाब में श्यामा ने क्या कहा और उसने ऐसा क्यों किया?
घ. पाठ के आधार पर बताओ कि अंडे गंदे क्यों हुए और उन अंडों का क्या हुआ?
प्रश्न
2. सही उत्तर चुनिए
प्रश्न
3 . मेरा मित्र पर निबंध लिखें
अथवा
जुर्माना माफ़ी के लिए प्रार्थना पात्र लिखें
प्रश्न
4 . क्रिया की परिभाषा और क्रिया के भेद लिखये
पृश्न5. निम्नलिखित शब्दों के 1 -1 उपसर्ग अथवा प्रत्यय लिखें
(अ ) उपसर्ग ।
क. पर = _____________________
ख. कु = _____________________
अथवा
( ब ) प्रत्यय।
क. आहट = __________________
ख. इन = ___________________
No comments:
Post a Comment