Thursday, September 16, 2021

गवर्नमेंट हायर सेकेंडरी  स्कूल सनासर, बटोत  रामबन 

दूसरी इकाई परीक्षा                                                                                                           प्रश्न पत्र 

कक्षा - 6                                                                                                           अधिकतम अंक 10 

प्रश्न 1. निम्नलिखित  प्रश्नों के उत्तर लिखें 

.        केशव और श्यामा के मन में अंडों को देखकर तरह-तरह के सवाल क्यों उठते थे?

.        अंडों के बारे में दोनों आपस ही में सवाल-जवाब करके अपने दिल को तसल्ली क्यों दे दिया करते थे?

        अंडों के टूट जाने के बाद माँ के यह पूछने पर कि-‘तुम लोगों ने अंडों को छुआ होगा।के जवाब में श्यामा ने क्या कहा और उसने ऐसा क्यों किया?

        पाठ के आधार पर बताओ कि अंडे गंदे क्यों हुए और उन अंडों का क्या हुआ?

प्रश्न 2.   सही उत्तर चुनिए  

अंडों की देखभाल के लिए केशव और श्यामा धीरे से बाहर निकले क्योंकि-

() वे माँ की नींद नहीं तोड़ना चाहते थे।
() माँ नहीं चाहती थीं कि वे चिड़ियों की देखभाल करें।
() माँ नहीं चाहती थीं कि वे बाहर धूप में घूमें।

प्रश्न 3 .  मेरा मित्र   पर  निबंध लिखें

अथवा 

            जुर्माना माफ़ी के लिए प्रार्थना पात्र लिखें 

प्रश्न 4 .     क्रिया की परिभाषा और क्रिया के भेद लिखये 

पृश्न5.     निम्नलिखित शब्दों के 1 -1  उपसर्ग अथवा प्रत्यय  लिखें

( )    उपसर्ग   

    पर = _____________________

    कु = _____________________

    अथवा 

( )     प्रत्यय।  

    आहट = __________________

.     इन = ___________________


Thursday, September 9, 2021

Environmental Pollution

Environmental Pollution 

 Or

Pollution


Environmental pollution is the biggest problem facing the modern man. All advancement becomes useless if man does not get the very basic necessity of life, -i.e. fresh and pure air. And only trees can do this service to man. Unluckily man, in his ignorance and greed, has destroyed forests. There was a time when 50% of the Indian soil was covered with forests. But now it is reduced to a mere 8%.

Only recently, our government has become aware of this problem. Various steps have been taken to keep the environment free from pollution. More attention is being paid to afforestation. The unauthorised felling of trees is being checked. Scientists are developing methods to minimise the effect of smoke let out by our autos and chimneys. In fact, environmental 

awareness is a social necessity. It is not only the duty of the government, but also a social responsibility of each one of us to help in keeping the environment free from pollution. 

Tuesday, September 7, 2021

Vidyarthi Jivan essay in hindi

 

विद्यार्थी जीवन

निबंध हिंदी
Students Life essay in Hindi


विद्‌यार्थी जीवन किसी भी व्यक्ति के जीवन का महत्त्वपूर्ण काल होता है । इसी काल पर व्यक्ति का संपूर्ण भविष्य निर्भर करता है । इस काल का सदुपयोग करने वाले विद्‌यार्थी अपने शेष जीवन को आरामदायक और सुखमय बना सकते हैं । इस काल को व्यर्थ के कार्यों में नष्ट करने वाले विद्‌यार्थी अपने भविष्य को अंधकारमय बना देते हैं । विद्‌यार्थी जीवन में ही व्यक्ति के चरित्र की नींव पड़ जाती है । अत: इस जीवन में बहुत सोच-समझकर कदम उठाने की जरूरत होती है । विद्‌यार्थियों को इस अवधि में अपनी शिक्षा स्वास्थ्य खेल-कूद और व्यायाम का समुचित ध्यान रखना चाहिए । उन्हें परिश्रमी और लगनशील बनना चाहिए । इस काल में स्वाध्याय को सफलता का मूलमंत्र मानना चाहिए । उन्हें हर प्रकार की बुरी संगति से बचना चाहिए । उन्हें नम्र बने रहकर विद्‌या ग्रहण करने का प्रयास करना चाहिए । उपर्युक्त बातों को ध्यान में रखकर विद्‌यार्थी जीवन को सफल बनाया जा सकता है ।


Translate